इंदौर एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला जेट एयरवेज का विमान,टला बड़ा हादसा

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को लैडिंग के दौरान जेट एयरवेज की दिल्ली से इंदौर आने वाली फ्लाइट रनवे से फिसल गयी इस दुर्घटना से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है फिलहाल फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बताया जा रहा है।

विमान में सवार एक यात्री पंकज अग्रवाल ने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार लोगों के चेहरे पर मौत की दहशत देखी हैं साथ ही पंकज ने बताया कि खराब मौसम की वजह से लैडिंग से पहले ही विमान हवा में लहराया था. इसके बाद हार्ड लैडिंग होने की वजह से पायलट विमान पर कंट्रोल नहीं रख सका. इसके बाद विमान रनवे पर बांये और दांये की तरफ जाने के बाद बाउण्ड्री वॉल के 30 मीटर पहले जाकर रूक गया।

विमान के रुकते ही बिना देर किये सभी यात्री जल्दी से बाहर निकलकर विमान से दूर खड़े हो गए  फिलहाल इंदौर एयरपोर्ट को पूरी तरह बंद कर दिया गया यहाँ आने वाली सभी फ्लाइटो भोपाल डायवर्ट किया गया है।    

Related News