इंदौर। कुछ समय पहले इंदौर में हुई एक घटना को लेकर अब इंदौर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। कुछ समय पहले इंदौर में पति - पत्नी के साथ चाकूबाजी और मारपीट के बाद अब पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। सरवटे बस स्टेशन पर बीते दिनों हुई पति पत्नी के साथ चाकूबाजी और मारपीट के बाद अब पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगाम लगाने की कोशिश कर रही है। इसी सिलसिले में पुलिस ने संदिग्ध बदमाशों की धरपकड़ और अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। दरअसल छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सरवटे बस स्टेशन पर विगत पिछले दिनों एक बदमाश से सड़क पर रास्ता माँगना पति पत्नी को भारी पड़ गया जहां बदमाश ने युवक पर धारदार नुकीली ब्लेड से हमला कर दिया और महिला के साथ भी मारपीट की गई थी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वही सरवटे बस स्टेशन पर आए दिन होने वाले विवादों को लेकर अब पुलिस एक्शन मोड में नज़र आ रही है जहां असामाजिक तत्व और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इंदौर को सुरक्षित रखने के लिए इंदौर प्रशासन की टीम हर तरह के संभव प्रयास कर रही है। एक तरफ इंदौर प्रवासी सम्मलेन को लेकर तैयारियों में जुटा है तो दूसरी तरफ इंदौर में सरेआम ऐसे गुंडागर्दी वाले मामले आना इंदौर प्रशासन के सामने कई सवाल खड़े करता है। पत्नी के प्रेमी ने चाकू से गोदा पति का शरीर, फिर गोली मारकर की हत्या राहुल जोड़ रहे भारत, मध्यप्रदेश में टूट रही कांग्रेस? इंदौर वासियों के लिए आयी खुशखबरी, इस दिन शहर में दौड़ेगी मेट्रो