SSP के गेट बंद होने से नर्मदा में बढ़ा जल स्तर

बड़वानी : जब से सरदार सरोवर बांध परियोजना के गेट बंद होने की बाद से नर्मदा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. बता दें कि राजघाट में नर्मदा जल का खतरे का निशान 123.280 मीटर पर है.

बता दें कि शुक्रवार को नर्मदा का जलस्तर 121.850 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से सिर्फ डेढ़ मीटर नीचे है.हालाँकि क्षेत्र में नर्मदा के ऊपरी हिस्से के साथ ही आसपास अधिक वर्षा नहीं होने के कारण जलस्तर बढ़ने की गति बहुत धीमी है. गत 1 अगस्त को जलस्तर 120.900 मीटर था.

उल्लेखनीय है कि 127.500 मीटर पर राजघाट स्थित पुल डूब जाता है, जबकि परियोजना में पूर्ण जलाशय का स्तर 138.660 मीटर है. अगस्त अंत तक जलस्तर को 130.550 मीटर तक ले जाने की योजना है. पूर्ण जलाशय स्तर तक पानी भरने के लिए अक्टूबर तक का समय तय किया गया है. इसलिए इलाके के डूब प्रभावित लोगों के पुनर्स्थापन को प्राथमिकता दी गई थी.जबकि दूसरी ओर एनबीए की मेघा पाटकर ने अनशन कर इसका विरोध किया था.

यह भी देखें

सरदार सरोवर बांध के विस्थापितों को लेकर एससी ने की सुनवाई

नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर को अनशन स्थल से हटाया

 

Related News