निदहास ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. श्रीलंका को दो मैच हराने के बाद फाइनल में प्रवेश करने वाली बांग्लादेश युवा जोश से लबरेज है, वहीं भारत के पास ऐसे मैचों का खासा अनुभव है और उनके ओपनर बैट्समेन रोहित शर्मा और शिखर धवन अच्छे फॉर्म में है. काफी उलटफेर वाली निदहास ट्रॉफी में बांग्लादेश ने पुरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया, बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अपने दोनों मैचों में श्रीलंका को पटखनी देकर फाइनल का सफर तय किया है, वहीं बांग्लादेश को भारत भी हल्के में नहीं लेना चाहेगा. भारत ने टूर्नामेंट के अपने चार मैचों में 3 में जीत दर्ज की है और एक मैच श्रीलंका से हारा है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के आने से बांग्लादेश मानसिक रूप से और आक्रामक दिखाई दे रही है, वहीं उसके बैट्समेन अपनी क्षमताओं का जबरदस्त इस्तेमाल कर रहे है. तमीम इक़बाल, मोहम्मदुल्लाह अच्छे फॉर्म में है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस खिताबी मैच में कौन बाजी मरता है और कौन खाली हाथ अपने देश लौटता है. इंदौर को फिर अंतरराष्‍ट्रीय मैच की सौगात मोहम्मद शमी को बड़ी राहत, टीम में होगी वापसी क्या आज बांग्लादेश कर पाएगा बड़ा उलटफेर?