INDvsSL : भारत को लगा चौथा झटका, रहाणे हुए आउट

सोमवार को कोलकाता में हो रहे भारत-श्रीलंका के बीच मैच में सुरंगा लकमल ने भारत को चौथा झटका दे दिया है. भारत ने अंतिम दिन दूसरी पारी तक 47 अोवरों में 2 विकेट पर 199 रन बना लिए हैं. पुजारा 22 रन बनाकर आउट हो गए है. और रहाणे 0 पर आउट हो गए है. इस समय भारत के कप्तान विराट कोहली 13 रन और जडेजा 0 पर मौजूद है.

इस वक़्त भारत का स्कोर 215 पर 2 विकेट है. अभी भारत के पास शेष 8 विकेट बाकी है. कोलकाता में मौसम के साथ-साथ मैच के हालात देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अब शायद मैच ड्रा होने की स्थिति में आ सकता है. अंतिम दिन भारत ने 177/1 से आगे खेलना शुरू किया था. उस वक़्त राहुल के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था. लेकिन राहुल लकमल की बॉल पर 79 रन बनाकर बोल्ड हो गए. राहुल ने 8 चौके लगाए.

अब तो इस मैच को देखना और दिलचस्प हो चूका है. श्रीलंकाई गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन कर मैच को जल्द ही समेटने की कोशिश कर रहे है. वही दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भी हरी घास वाली पिच पर अभ्यास करना चाहते है.

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हुई टीम की घोषणा

वीवीएस लक्ष्मण ने की अपने टेस्ट ड्रीम टीम की घोषणा

साधारण परिवार के आकाश ने जड़ा था रिकॉर्ड, जहीर के है फैन

 

Related News