खंडवा : लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया जब उसमें बम के होने की सुचना मिली . इस सुचना के बाद अफरा तफरी मच गई. ट्रेन में बम होने की खबर जब यात्रियों को मिली तो वे भी घबरा गए. तुरंत ही ट्रैन को खंडवा स्टेशन के पास आउटर पर रोक लिया गया. इसके बाद रेलवे पुलिस और खंडवा पुलिस ट्रेन में पहुंची और चेकिंग शुरू की. पुलिस ने बताया कि बम होने कि सूचना किसी ने फोन पर दी थी. उस व्यक्ति ने बस इतना कहा कि ट्रेन के अंदर बम रखा है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह फोन किसने किया था. इस पूरी घटना के बाद ट्रेन को लगभग 50 मिनट तक आउटर पर रोककर उसकी जाँच की गई. इस पुरे क्रम में सभी यात्रियों को ट्रैन जल्दी उतर दिया गया. यात्रियों के सामान की चेकिंग की गई. इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी की टीम ट्रेन में सवार होकर भुसावल तक गई. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इसी तरह भोपाल, नरसिंहपुर और जबलपुर स्टेशन पर किसी ने बम रखे होने की सूचना दी थी. लेकिन चेकिंग के दौरान वहां कोई बम नहीं मिला इस सुचना से भी यात्रियों को परेशनी का सामना करना पड़ा था. क्या हर्षिता को हुआ था मौत का आभास ? सेना के जवान ने राजधानी एक्सप्रेस में की महिला यात्री से छेड़छाड़ हरियाणा की मशहूर डांसर और गायिका की हत्या, मारी गई 4 गोलियां