चीनी मोबाइल कम्पनी शाओमी ने नया टैबलेट Mi Pad3 लॉन्च किया है. जिसकी कीमत चीनी युआन में लगभग 1499 है यानी की 14100 रुपए है. फ़िलहाल Mi Pad3 अभी चीन में ही लॉन्च हुआ है लेकिन अब यह जल्द ही भारत में उतरा जाएगा. टैबलेट कि खासियत- इसमें 7.9 इंच का रेटिना डिस्प्ले दी गई है.जिसका रेजोल्यूशन 2048x1536 पिक्सल है. इस टैबलेट में 2.1 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी817688888 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है. साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, बताते चले इसमें माइक्रोएसडी कार्ड नहीं लग पाएगा. इसमें ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई 802.11एसी और वाई-फाई डायरेक्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 6600 एमएएच की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाले लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, और फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सारे काम निपटा लीजिए, कल होने वाला है Mi6 लॉन्च सोनी ने लॉन्च किये एक्स्ट्रा बास हेडफोन्स दुनिया में सबसे पहले बोट-टू-बोट कम्युनिकेशन को अमेरिका ने किया लॉन्च