इन्फोसिस को झटका, प्रोजेक्ट हुआ रद्द

नई दिल्ली। इन्फोसिस जैसी कंपनी देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार होती है और इस कंपनी का नाम देश में दूसरे स्थान पर है। लेकिन हाल ही में इस कंपनी को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि कंपनी का करीब तीस करोड पाउंड से अधिक का प्रोजेक्ट कैंसल कर दिया गया है। बताया गया है कि इन्फोसिस के साथ राॅयल बैंक आॅफ स्काॅटलैंड ने पूर्व मंे प्रोजेक्ट के लिये करार किया था।

कर्मचारियों पर संकट के बादल प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक ने पांच वर्षों की शर्तों को लेकर आईटी क्षेत्र के लिये करार किया  था, करार कैंसल होने के पीछे ठोस कारण तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन यदि ऐसा होता है तो निश्चित ही इन्फोसिस में कार्य करने वाले कर्मचारियों पर नौकरी के संकट के बादल मंडराने लग जायेंगे। बताया गया है कि कंपनी में तीन हजार से अधिक कर्मचारी कार्य करते है। बैंक द्वारा करार रद्द करने की जानकारी सामने आने के बाद से ही इन्फोसिस के स्टाॅक पर भी असर दिखाई देने लगा है।

हालांकि कंपनी सूत्रों का कहना है कि ब्रिटेन के यूरोप से अलग होने संबंधी फैसले के बाद ही राॅयल बैंक आॅफ स्काॅटलैंड ने कंपनी के साथ अपना करार रद्द कर दिया।  

 

Related News