मासूम की करंट लगने से हुई मौत

भोपाल/ब्यूरो। एमपी नगर इलाके में एक दस साल के मासूम की करंट लगने से मौत हो गई। वह अपने साथी बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी समय बिजली के तार से छूने से उसे जोरदार करंट लग गया। वह जमीन पर गिर गया। उसे जेपी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

एमपी नगर पुलिस के मुताबिक एमपी नगर जोन 1 में मंगलम शोरूम बना है। इस शोरूम का चौकीदार करण मालवीय है, वह एक हिस्से में अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार शाम को उनका 10 वर्षीय बेटा पीयूष मालवीय अपने साथी दोस्तों के साथ बिल्डिंग के बेसमेंट में खेल रहा था। खेलते- खेलते समय बेसमेंट में बिजली की डीपी लगी है, उसके तार खुले हुए थे। अचानक से पीयूष मालवीय का हाथ उस तार से टकरा गया था। 

इससे वह चीखते हुए जमीन पर गिर गया। उसकी चीख की आवाज सुनकर आसपास के लोग दोड़े तो बच्ची जमीन पर पानी में गिरा हुआ था। लोगों ने उसके पिता को बुलाया और बच्चे को जेपी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया,लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी सांसे थम गई। जेपी अस्पताल की सूचना पर एमपी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया हैैं।

हाथियों का आतंक जारी, ग्रामीण महिला की मौके पर हुई मौत

सियासी घमासान पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस को बताया डूबता जहाज

महाराजा अग्रसेन की जयंती आज, शहर में होगा भव्य आयोजन

Related News