नदी में डूबने से मासूमों की मौत, ऐसे हुआ था हादसा

ब्यूरो। ग्राम उपडी के कुछ बच्चें चंबल नदी पर नहाने के लिए गए थे। बच्चे अपने-अपने परिजनों से कहीं और जाने की बात कहकर नदी में नहाने चले गए थे। दोपहर से गायब हुए बच्चें देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग घाटाबिल्लौद चौकी पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र पिता कैलाश की रिपोर्ट पर अपहरण की धारा में प्रकरण दर्ज किया, रिपोर्ट में जितेंद्र ने बताया कि उसका बेटा चेतन (13) घर से बाजार जाने का बोलकर निकला था। तीन घंटे तक नहीं लौटने पर चेतन के दोस्त अजय पिता अनिल के घर जाकर पूछताछ की तो वह भी अपने घर पर नहीं था।

ऐसे में क्षेत्र से कुछ दो बच्चें गायब हुए थे। इन बच्चों के अन्य दोस्तों से जब परिजन ने पूछताछ की तो कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था। इधर कल रात के समय परिजनों सहित पुलिस ने पूरे क्षेत्र में बच्चों की तलाश शुरूकी। इस दौरान घाटाबिल्लौद पुलिस को सूचना मिली कि चेतन के कपड़े और चप्पल चंबल नदी के किनारे मिले है। ऐसे में पुलिस परिजनों को लेकर मौके पर पहुंची, जहां पर परिजनों ने टीशर्ट के माध्यम से पहचान की। इसके बाद स्थानिय स्तर पर मछुआरों सहित गोताखोरों के माध्यम से रात 11 बजे तलाश शुरू की। हालांकि काफी मशक्कत के बाद अजय का शव पानी से अचानक फुलने के कारण बाहर आ गया। इधर रविवार सुबह एक बार पुन चेतन के लिए तलाश शुरू की गई।

घंटों खोजने के बाद जब शव नहीं मिला तो पुलिस ने एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी। टीम मौके पर 9-30 बजे पहुंच गई है। दूसरे बच्चें की तलाश की जा रही है। चौकी प्रभारी उनि प्रतीक शर्मा के अनुसार कल परिजनों ने बच्चों के घर नहीं लौटने की सूचना दी थी, जिसके आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई। चंबल नदी में एक बच्चें का शव मिला है। दूसरे की अभी तलाश की जा रही है।

ये शख्स बना 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' का विनर, मिले इतने लाख

'नेताओं का सम्मान नहीं हुआ तो विधानसभा में उठाउंगी मुद्दा', अधिकारियों पर जमकर बरसी रामबाई

अचानक अस्पताल में हुआ कुछ ऐसा कि हर तरफ बंटने लगी मिठाइयां

Related News