गुड़गांव : गुड़गांव के सेक्टर 83 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए व्यावसायिक और आवासीय उद्देश्य को लेकर लिए गए लाईसेंस की जांच जल्द पूरी होगी। यही नहीं लाईसेंस देने के मामलों में जांच आयोग इस बात की जांच करेगा कि किसी तरह के राजस्व का नुकसान तो नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शिव नारायण ढींगरा द्वारा कहा गया है कि गुड़गांव के सेक्टर 83 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के कार्यकाल में व्यावसायिक और आवासीय उद्देश्य के लिए लिए गए लाईसेंस की जांच 6 माह में पूरी की जाएगी। आयोग आॅडियो प्रणाली पर कार्य कर रहा है। हर गवाह के बयान को डिजिटलाईज़्ड तकनीक से रिकाॅर्ड किया जाएगा। जिससे समय पड़ने पर यह उपयोग में लाई जाए। यही नहीं इसके अलावा मामले में लिखित बयान भी लिया जा सकेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिकंदरपुर बड़ा और सिखोपुर में बीती सरकार में जारी आवासीय और व्यावसायिक लाईसेंसों की पूरी जांच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस जांच की जद में सोनिया गांधी के दामाद राॅबर्ट वाड्रा की डिलिंग्स भी आ रही है। हालांकि जांच अधिकारी ढींगरा का कहना है कि यह जांच केवल राॅबर्ट वाड्रा के लिए ही नहीं है।