आईएनएस अरिहंत ने पूरी की पहली गश्त, पीएम मोदी ने कहा अब कोई दुस्साहस न करे

नई दिल्ली: भारत की पहली परमाणु पनडुब्बी आइएनएस अरिहंत ने सोमवार को अपना पहली गश्त पूरी कर ली है. पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर इसे देश को धनतेरस का उपहार बताया है. पीएम मोदी ने आइएनएस अरिहंत को देश के रक्षा तंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है. पीएम मोदी ने अरिहंत का अर्थ बताते हुए कहा, 'अरिहंत का अर्थ है, दुश्मन को खत्म कर देना.'

अमेजन करेगा बिग बाजार में हिस्सेदारी, 2500 करोड़ में होगी डील

उन्होंने यह भी कहा कि आइएनएस अरिहंत देश के सवा सौ करोड़ लोगों की सुरक्षा की गारंटी है, उन्होंने कहा कि यह हमारे देश और देशवासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह भारत और शांति के दुश्मनों के लिए ओपन चैलेंज है कि अब वो कोई दुस्साहस दिखाने की कोशिश न करें, यह न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग को जवाब है. पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से चीन और पाकिस्तान पर निशाना साधा.

वाइस एडमिरल एमपी अवाति का निधन,1971 के युद्ध में निभाई थी अहम भूमिका

पीएम मोदी ने कहा कि 'हमारे पड़ोसी देशों में परमाणु हथियारों की बढ़ोतरी के बीच देश में विश्वसनीय परमाणु क्षमता बहुत जरूरी है, अरिहंत के जरिए हम आने वाली चुनौतियों से निपटारा करने में सक्षम होंगे और दुश्मन को करारा जवाब दे सकेंगे'. उन्होंने कहा, भारत पहले किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन कोई भारत को छेड़े तो भारत उसे छोड़ता भी नहीं. उन्होंने कहा कि हमारे देश का परमाणु प्रसार आक्रमण का हिस्सा तो नहीं है, लेकिन यह देश की सुरक्षा के लिए बेहद जरुरी है. 

खबरें और भी:-

आज फिर गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ़्टी भी रहा कमज़ोर

हथियारों के साथ घूम रहे संदिग्ध उग्रवादियों को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

1000 करोड़ के कर्ज वसूली के लिए एसबीआई करेगी 11 खातों की नीलामी

Related News