अधिकतर जगह पर ये नियम होता है शराब पीकर आप ड्राइव नही कर सकते हैं। भारत में भी यही नियम लागू है। शराब पीकर गाड़ी चलाना गैरकानूनी माना जाता है। ऐसे में आपको सजा भी मिल सकती है। लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहाँ शराब पीकर गाड़ी चलाने को अपराध की गिनती में नही रखा जाता है। ऐसे ही अजीबो गरीब नियम है दुनिया में जो हम आपको बताने जा रहे हैं। अगर आप भी घूमने के शौक़ीन हैं तो इन देशो के नियम के बारे में अच्छे से जान ले। * सेंट्रल अमेरिका के देश कोस्टारिका में शराब पीकर गाड़ी चलाने को गैरकानूनी नहीं माना जाता है। * ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में गाड़ियों पर आपत्तिजनक स्लोगन लिखने पर आपको जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। * रूस में अगर गाडी चलना है तो पहले गाड़ी को अच्छे से साफ़ कर ले क्योंकि गन्दी गाड़ी चलाना आपको मुसीबत में डाल सकता है। * स्वीडन में गाड़ी चलाते वक्त कभी भी हेडलाइट बंद नही कर सकते। * फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में गाड़ी का नम्बर अगर 1 या फिर 2 पर खत्म हो रहा है, तो आप सोमवार के दिन गाड़ी नहीं चला सकते। क्योंकि इस दिन ये बैन होती हैं। * अगर आपकी आंखें कमज़ोर हैं तो स्पेन में पावर का चश्मा लगाने वाले को गाड़ी में भी एक चश्मा रखना जरूरी है। * सऊदी अरब में महिलाएं गाड़ी नही चला सकती। * साइप्रस में गाड़ी चलाने के दौरान अगर आप पानी की एक सिप लेते है तो आप पसर जुर्माना लग सकता है। ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- Video : प्यार साबित करने के लिए इस लड़के ने की मरी हुई GF से शादी इस बच्ची को है अजीब बीमारी, हर घंटे है नहाने को मजबूर