1- धन्‍य है वह व्यक्ति जिसने अपना विश्वास प्रभु में रखा । 2- प्रभु सदैव वहाँ मौजुद होते हैं जहाँ हम सोचते हैं कि हमारे साथ कोई भी नहीं है । 3- केवल सर्वशक्तिमान ईश्वर के लिए अपने आप को समर्पित करो । 4- जो भगवान का सहारा लेगा वह हमेशा भय, चिन्ता और निराशा से मुक्त रहेगा । 5- प्रभु के प्रेम की बराबरी किसी से नही की जा सकती । 6- जब आपके पास प्रभु हैं तो आपके पास सब कुछ है । 7- सच्ची भक्ति में प्रभु के लिए तीव्र प्यार होता है । 8- सच्चे भक्त सदैव प्रभु के हृदय में निवास करते हैं और प्रभु सदैव उनके हृदय में निवास करते हैं । 9- आप जिस भी परिस्थिति में अभी हैं, विश्वास रखे प्रभु आपके साथ हैं । 10- प्रभु न जल्दी आते हैं न देर से । वे सदैव सही समय पर आते हैं । हमें थोडा धैर्य और बहुत सारा विश्वास रखना पडता है प्रभु के सानिध्य को पाने के लिए ।