1- श्रद्धा यह नहीं होती कि प्रभु कर सकते हैं, श्रद्धा यह होती है कि प्रभु करेगें । 2- जब आप प्रभु के साथ चल रहे हो तब अपने समस्यारयों से डरे नहीं । अपनी समस्यायों को आपसे डरने देवें । 3- जब प्रभु में श्रद्धा जाग्रत होती है तो चिंता खत्म हो जाती है । 4- प्रभु को दुःख होता है जब आप कहते हैं कि आप अकेले हैं । 5- प्रभु के पास हर समस्या. की चाबी है, हर परछाई के लिए रोशनी है । 6- आप प्रभु के भीतर हैं, प्रभु आपके भीतर हैं । 7- अगर हम प्रभु को याद रखेगें तो वे हमें सब कुछ प्रदान करेगें । 8- हमें प्रभु को नहीं भुलना चाहिए जो की सदैव हमारे साथ रहते हैं । 9- प्रभु हमसे कुछ नहीं चाहते । वे सिर्फ हमसे हमें चाहते हैं । 10- प्रभु पर तब भी विश्वास रखें जब वे मौन हो ।