बेस्ट इंस्पिरेशन कोट्स हिंदी में

1- जिंदगी में कितनी भी मुसीबत आये तो कभी घबराना मत क्योंकि गिरकर उठने वाले को ही तो बाज़ीगर कहते हैं।

 

2- कुछ लोग ठोकर खा कर बिखर जातें हैं और कुछ लोग ठोकर कहा कर निखर जातें हैं।

 

3- इस दुनिया मे हर चीज दो बार होती है, एक बार हमारे दिमाग मे और दूसरी बार हकीकत में।

 

4- अगर अपनी ज़िंदगी मे कोई काम शुरू किया है तो उसे कभी न छोड़ना अधूरा, जीतेगा वही जो अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा।

 

5- जीना है तो उस दीपक की तरह जियो जो एक राजा के महल में उतनी ही रोशनी देता है जितनी एक गरीब की झोपड़ी में।

 

6-इंसान कहता है पैसा हो तभी तो कुछ करके दिखाऊँ और पैसा कहता है तू कुछ करके दिखा तभी तो मैं आऊं।

 

7- जूगनू अंधेरे में भी मंजिलो को ढूंढ लेते हैं क्योंकि जूगनू कभी रोशनी के मोहताज नही होते।

 

8- नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपना फैसला बदल लेते हैं और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं।

 

9- काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये, चलो ऐसे कि निशान बन जाये, जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, मगर दम हो तो ऐसे जिओ कि मिसाल बन जाए।

 

10- जिंदगी जीने के दो तरीके बना लो, एक वो जो पसन्द है उसे हासिल करो, दूसरा वो जो हासिल है उसे पसंद करो।

 

Related News