inspirational quotes : व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है

1- व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है

2- अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तो आज हार मत मानो।

3- “दुनियाँ की सबसे ख़तरनाक नदी है भावना, सब इसमें बह जाते है”

4- “लाखो किलोमीटर की यात्रा एक कदम से ही शुरू होती है”

5- अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं

तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं

6- याद है वो सवेरा जब हम मुस्कुरा कर उठते थे

आज बिना मुस्कुराये ही शाम बीत जाती है

7- भाग्य भी साहसी लोगों का ही साथ देता है

8- जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है , जिसे “कल” कहते हैं

9- जीवन में गिरना भी अच्छा है

औकात का पता चलता है

बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को

तो अपनों का पता चलता है

10- सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है

11- शानदार जिंदगी जीने के 2 ही तरीके हैं

जो पसंद है उसे हासिल करो

नहीं तो जो हासिल है उसे पसंद करो

12- कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं

कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं

13- मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं बहुत लोग

किसी ने मेरे पाँव के छाले नहीं देखे

जो खो दिया उसपे कभी सोचना नहीं

जो मिल गया उसे कभी खोना नहीं

14- जो गिरने से डरते हैं, वो कभी उड़ान नहीं भर सकते

15- असफल होना बुरा है

लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

16- अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं

तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं

17- हम दुनियां की चकाचौंध में खोए हुए हैं, और

वक़्त चुप चाप हमारी कब्र खोद रहा है ।।

18- जिंदगी की मुश्किलों को ,

‘अपनों’ के बीच रख दो…

या तो ‘अपने’ रहेंगे,

या फिर मुश्किलें…

19- आज तुझ पर हंस रहे हैं जो,

वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे …

कर के दिखा दे कोई कमाल,

तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे …

20- भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है,

कर्मों का तूफान पैदा करें,

दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे।

पीएम मोदी ने वैक्सीन को बनाया निजी प्रचार का साधन, PM पर जमकर बरसी प्रियंका वाड्रा

कोरोना की तीसरी लहर के बीच राहत की खबर, बच्चों पर असरदार है ये 'वैक्सीन'

'पद्मा' में एक मनोरोग रोगी की भूमिका निभा रही है मरीना माइकल

 

 

Related News