हैप्पी बर्थडे इंस्टाग्राम : 8 साल का हुआ करोड़ों लोगों का चहेता, जानिए किसके हैं सबसे ज्यादा फॉलोवर्स ?

आज के युवा अपना सबसे अधिक समय instagram पर बिताते है. ऐसे में आज instagram से जुड़ी हम एक खास खबर आपके लिए लाए है. आपको बता दें कि आज ही के दिन साल 2010 में instagram की स्थापना हुई थी. यानी कि आज इंस्टाग्राम पूरे 8 साल का हो चुका है. ऐसे में आइए जानते है instagram से जुड़ी कुछ रोचक और दिलचस्प बातें...

- अमेरिकी प्रोग्रामर केविन सिस्ट्रॉम और ब्राजीलियन सॉफ्टवेयर इंजीनियर माइक क्रेगर ने इंस्टाग्राम की शुरुआत की थी.

- आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर खुद इंस्टाग्राम के ही हैं. इंस्टाग्राम को फॉलो करने वालों की संख्या 25 करोड़ से अधिक है. इसके बाद दूसरे नंबर पर अमेरिकी अभिनेत्री व गायिका सेलिना गोमेज हैं. 

- इंस्टा को शार्ट फॉर्म में इंस्टा भी कहा जाता है. इस पर रोजाना लगभग 9 करोड़ 50 लाख फोटो और वीडियो शेयर किए जाते हैं. 

- सीके शुरुआत से लेकर अब तक 8 सालों में इसपर करीब 40 अरब फोटोज और वीडियोज शेयर हुए हैं. 

- इंस्टाग्राम का एक फीचर स्टोरीज काफी फ़ीमस है. बता दें कि करीब  30 करोड़ यूजर रोज इसका इस्तेमाल करते हैं. 

- एक रिसर्च की मने तो इस पर सबसे अधिक ट्रैफिक बुधवार के दिन शाम 5 बजे आता है. 

- इंस्टाग्राम पर  1 अरब से अधिक एक्टिव यूजर है. 

- अगस्त 2018 तक के आंकड़ों के मुताबिक, जहां 38% महिला इंस्टाग्राम इस्तेमाल करती है तो वहीं सिर्फ 26% पुरुष इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं. 

 

यह भी पढ़ें...

नवरात्रि में खरीदें Panasonic के ये स्मार्टफोन, इस दिन से शुरू होगी बिक्री

भूलकर भी न खरीदें यह स्मार्टफोन, सामने आई यह बड़ी गड़बड़ी

आपके बच्चों से खेल रहा है फेसबुक, एक और बड़ी धोखाधड़ी आई सामने

भूलकर भी न खरीदें यह स्मार्टफोन, सामने आई यह बड़ी गड़बड़ी

 

Related News