नई दिल्ली : सोशल मीडिया की कंपनी इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर पेश किया है जिसके अनुसार आपको बुकमार्क का ऑप्शन दिया जायेगा. हालाँकि इससे पहले कंपनी ने पिछले हफ्ते ही एक फीचर पेश किया था जिसके अनुसार आप कमैंट्स को लाइक कर सकते है. नए फीचर के अनुसार अगर आप चाहे तो किसी फ्रेंड के पोस्ट को बाद में देखने के लिए बुकमार्क कर सकते है. इसे नाम दिया है सेव्ड पोस्ट्स. नए अपडेट को आईओएस (10.2) एंड्रॉयड (10.3) और विंडोज़ के लिए जारी कर दिया गया है. पिछले कुछ महीनो से फोटो शेयरिंग कंपनी इंस्टाग्राम ने स्टोरीज, लाइव वीडियो और कमेंट लाइक करने जैसे कई नए फ़ीचर पेश किये हैं हालाँकि की ये कोई नए फीचर नहीं है यह सभी फेसबुक में उपलब्ध है. बुकमार्क फीचर के अनुसार अब आपकी टाइमलाइन में हर पोस्ट के नीचे एक बुकमार्क आइकन दिखेगा. इस पर टैप कर पोस्ट को अपनी प्रोफाइल के नए और प्राइवेट टैब में सेव कर सकते हैं. इस टैब में आप सेव की गई सभी पोस्ट को देख सकते हैं. स्पेशल मोमेंट को रिकॉर्ड करने के लिए बेहद खास है यह कैमरा 499 रुपए वाला स्मार्टफोन हुआ लांच