आज हम आपको बताने जा रहे है मेकअप से जुड़े कुछ खास टिप्स जिन्हें अपनाकर आप और भी ज़्यादा हसीन दिखेगी. ये मेकअप टिप्स न केवल आपके चेहरे की सुंदरता को निखारते है बल्कि आत्मविश्वास को भी जगायेंगे. 1-अगर आपकी उम्र ज़्यादा है तो आपको सिमरी और ग्लासी मेकअप इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसकी जगह लाइट मेकअप आपके लिए परफेक्ट रहेगा. 2-जब भी आप अपने मेकअप को हटाए तो उसके बाद अपनी स्किन को मोइस्चराइज करना ना भूले. 3-अपने होंठो को खूबसूरत आकार देने के लिए उन पर लिपस्टिक लगाने से पहले आउटलाइन ज़रूर करे. 4-अपनी पलकों को घना दिखाने के लिए वॉल्यूमनाइजिंग मस्कारा का प्रयोग करें. 5-अगर आप ब्लैकहेड्स और रूखी त्वचा से परेशान है तो दिन भर में कम से कम 2 लीटर पानी अवश्य पिएं. 6-अपनी स्किन में इंस्टेंट ग्लो लेन के लिए ऑलिव आयल, कोकोनट आयल या जोजोबा आयल को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए . जानिए क्या है मिनरल मेकअप के फायदे दे अपनी स्किन को नेचुरल केयर बटर से बढाए ब्यूटी