आज आपने भी देखा होगा की आईटी के क्षेत्र में बहुत विकाश हो रहा हैं हर एक दिन किसी न किसी नई टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया जा रहा हैं हर एक दिन कोई न कोई नया एप्लीकेशन मार्केट में आ रहा हैं. ये सब आईटी के क्षेत्र से ही प्रगति हासिल की जा रही हैं. यदि आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बना एक अच्छी जॉब चाहते हैं तो अपनाएँ इसे - कॉलेज का नाम: जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली कॉलेज का विवरण: जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली की स्थापना जगन नाथ गुप्ता मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी के तहत हुई है. यह इंस्टीट्यूट गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से एफिलीएटिड है. संपर्क: 3, इंस्टीट्यूशनल एरिया, सेक्टर-5, रोहिनी (राजीव गांधी कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट के पास), नई दिल्ली, इंडिया- 110085 फोन : 45184000, 45184001, 45184002 वेबसाइट: jimsindia.org इस कॉलेज में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं: कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन डिग्री: बीसीए अवधि: 3 साल कोर्स का विवरण: इस कोर्स की मान्यता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली से है. योग्यता: 10 2 इंग्लिश/मैथेमेटिक्स या कंप्यूटर साइंस/ इंफोर्मेटिक्स प्रैक्टिस/ कंप्यूटर एप्लीकेशंस 50 फीसदी अंको के साथ या पॉलटेकनीक इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा 50 फीसदी अंको के साथ एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन के लिए गुरु गोबिंद सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाइ करना अनिवार्य है. यह इग्जाम आमतौर पर अप्रैल या मई के दौरान होता है. कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन डिग्री: एमसीए अवधि: 3 साल कोर्स का विवरण: इस कोर्स की मान्यता गुरू गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली से है. योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 फीसदी अंको के साथ बैचलर डिग्र , 3 साल का बीसीए/बीआईटी /बीआईएस की डिग्री 50 फीसदी अंको के साथ, बैचलर्स डिग्री इन इंजीनियरिंग 50 फीसदी अंको के साथ. एडमिशन प्रक्रिया:इस कोर्स में एडमिशन के लिए गुरु गोविंद सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाई करना अनिवार्य है. यह एग्जाम आमतौर पर अप्रैल या मई के दौरान होता है.