करियर की राह पर एक बेहतर संस्थान कोलंबिया स्कूल ऑफ सोशल वर्क

विद्यार्थी के लिए अब वह समय आ गया हैं जिसमें उन्हें अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए करियर की राह पर किसी न किसी क्षेत्र में ज्ञान अर्जित करना बेहद जरूरी हैं .अक्सर इसी दौर पर बच्चे ये सोचते हैं की अब हमें किस क्षेत्र में ज्ञान अर्जित करना चाहिए . साथ ही साथ किस क्षेत्र में पढाई करने से एक अच्छी जॉब मिल सकती हैं .तमाम बाते सामने आती हैं इसी के चलते हम करियर की राह पर एक बेहतर संस्थान के बारे में आपको जानकारी प्रदान कर रहे हैं .

कॉलेज का नाम: कोलंबिया स्कूल ऑफ सोशल वर्क, न्यूयॉर्क

कॉलेज का विवरण: कोलंबिया यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ सोशल वर्क की स्थापना 1898 में हुई थी. इसका नाम कोलंबिया यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ सोशल वर्क साल 1963 में पड़ा था, जो कि 2013 में कोलंबिया स्कूल ऑफ सोशल वर्क हो गया. यहां सोशल वर्क की बेस्ट पढ़ाई होती है. संपर्क: कोलंबिया स्कूल ऑफ सोशल वर्क, 1255 एम्सटर्डम एवेन्यू, न्यूयॉर्क- 10027 फोन: (212) 851-2300 ईमेल: [email protected]

सोशल वर्क से संबंधित कोर्स: 

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ सोशल वर्क डिग्री: एमएससी अवधि: 2 साल एडमिशन प्रक्रिया: एडमिशन के लिए [email protected] पर ईमेल कर जानकारी ले सकते हैं. 

कोर्स का नाम: डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन सोशल वर्क डिग्री: पीएचडी अवधि: 2 साल एडमिशन प्रक्रिया: एडमिशन के लिए [email protected] पर ईमेल कर जानकारी ले सकते हैं.

Related News