इस्लामाबाद: पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्‍तानी फ़ौज का ऑपरेशन ग्‍लाइडर (Operation glider) डिकोड हो गया है और इस प्रकार पाक की नापाक हरकत का एक बार फिर दुनिया के सामने उजागर हुई है. दरअसल, सर्दियों में पाकिस्‍तान की तरफ से घुसपैठ के लिए ग्‍लाइडर के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है, खुफिया रिपोर्ट में इस संबंध में बड़ा खुलासा हुआ है. जैसे ही ये रिपोर्ट सामने आई, सरहद पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. IB की रिपोर्ट में जो बताया गया है, उसके मुताबिक, नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बने लॉन्‍च पैड पर ग्‍लाइडर के माध्यम से आतंकी विस्‍फोटक भेजने का नापाक षड्यंत्र रच रहे हैं. पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी ISI आतंकियों को सिंगल राइडर वाले ग्‍लाइडर मुहैया करवा रही है, जिसके सहायता से 20 किलो तक विस्‍फोटक भेजे जा सकते हैं. विस्‍फोटक के अलावा इसी के जरिए एके-47 राइफल भेजने की भी फ़िराक़ में है. खुफिया एजेंसियों के अनुसार, लॉन्चिंग पैड से लॉन्‍च किया जाने वाला ये ग्लाइडर 600 मीटर से लेकर 1200 मीटर भीतर तक दाखिल किया जा सकता है. ISI आतंकियों को जो ग्लाइडर उपलब्ध करा रही है, वो 50 से 100 मीटर ऊंचाई तक उड़ सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी संगठन तालिबान की सहायता के लिए पाक से गये LeT और JeM के 8000 से अधिक आतंकियों को POK के आतंकी शिविर में रुकवाने के प्रबंध किए गए हैं. एजेंसियों को संदेह है कि इन आतंकियों को POK के रास्ते से कश्मीर में घुसाया जा सकता है. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर CM शिवराज ने दी बधाई बिकने जा रहा पेगासस, जानिए कौन है नया खरीददार! Indigo विमान में फसे यात्री, लेकिन पता नहीं चला परेशानी का कारण