इंटेलिजेंस ब्यूरो के 1430 पदों पर भर्ती

नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के लिए वैकेंसी निकाली है, इस जॉब के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जल्दी से आवेदन करे. आवेदन करने की

अंतिम तिथि- 

12-08-2017 से 02-09-2017 तक निर्धारित की गई है.

शैक्षिक योग्यता-

स्नातक डिग्री और इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं, बता दे कि इस वेकेंसी के अन्तर्गत Assistant Central Intelligence Officer Grade-II / Executive, General Central Service, Group-'C' - Non-Gazetted / Non-Ministerial के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए खाली पदों की संख्या 1430 निर्धारित की गई है. 

इस पद के लिए उम्र सीमा 18-27 वर्ष  है, और इसकी वेतनमान हर माह 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,200 /- रूपए ग्रेड पर रहेगा. इस पद के लिए आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 100 (General/OBC Male) / निःशुल्क (SC/ST/Female) /- रहेगी. आवेदन करने के लिए आप इसकी ऑफीशियल वेबसाइट भी देख सकते है.  IB Intelligence Bureau Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े.   ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें (Intelligence Bureau Job 2017) एवं ऑनलाइन आवेदन - यह लिंक दिनांक 15-08-2017 से एक्टिवेट होगी  

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL बैंगलोर) के कई पदों पर निकली भर्ती

KMC पश्चिम बंगाल ने 12 पदों पर निकाली भर्ती

बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न

 

Related News