जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनने के लिए तेज हुई हलचल

इंदौर/ब्यूरो: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन हो चूका है। जिसके बाद अब चारों जनपदों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को चुनाव होना है। आपको बता दे की 27 जुलाई को अप्रत्यक्ष प्रणाली से इन दोनों पदों के लिए महू व इंदौर जनपद में इनका निर्वाचन होगा जबकि 28 जुलाई को देपालपुर व सांवेर जनपद में निर्वाचन होगा। 

महू जनपद के 25 वार्डों में भाजपा के पास 14 और कांग्रेस के पास 9 समर्थित सदस्य हैं जबकि दो निर्दलीय हैं। इस बार जनपद अध्यक्ष का पद एससी मुक्त के लिए आरक्षित है। इसके लिए भाजपा की ओर से सरदार मालवीय (वार्ड 17) व कांग्रेस की ओर से माया रमेश परमार (वार्ड 2) का नाम संभावित नामों में है लेकिन भाजपा के पास बहुमत ज्यादा है इसलिए अध्यक्ष भी उसी का चुना जाना तय है।

  भाजपा ने चार-पांच दिन पहले अपने अधिकांश खासकर इंदौर जनपद के सदस्यों को बाडाबंदी के मद्देनजर सोमनाथ दर्शन को भेज दिया था जबकि कुछ हनुमंतिया गए थे और सभी के मोबाइल बंद हैं। दरअसल पूर्व नियोजित प्लान के तहत 27 जुलाई को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके मद्देनजर पार्टी ने इन्हें 26 जुलाई को दोपहर तक लौटने को कहा था। इन सभी के लौटने के बाद ग्रामीण प्रभारी सुरेश आर्य, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर व ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं ने एक स्थान पर गुप्त बैठक की। इसमें आर्य ने चारों जनपदों के एक-एक अपने समर्थित सदस्य से वन टू वन मंत्रणा की। भाजपा का पूरा जोर अब इंदौर जनपद पर है। यह सीट इस बार सामान्य वर्ग से है। इस जनपद के 25 वार्डों में से दोनों पार्टियों के 12-12 समर्थित सदस्य हैं जबकि एक निर्दलीय है। 

MP से राजस्थान तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानिए अपने शहर का हाल

इंदौर में 16 तो उज्जैन में अबतक 17 इंच हुई वर्षा

मानसून सत्र: हंगामा करने वाले सांसदों पर एक्शन, राज्यसभा से 11 विपक्षी सांसद निलंबित

Related News