वैसे तो हमारे आसपास इस दुनिया में कई ऐसी चीजे घटित होती है जिनकी जानकारी हमें नहीं होती है. वहीं कुछ चीजें तो ऐसी होती है जिनके बारे में सुनकर हमारा दिमाग ही काम नहीं करता, लेकिन इन सबके साथ कुछ चीज ऐसी अभी तक ऐसी भी होगी जिनके बारे में शायद दुनिया में कोई भी नहीं जानता होगा, न वैज्ञानिक उन चीजों तक पहुंच पाए है न कोई. आइए इन सब चीजों के अलावा कुछ फैक्ट आपसे शेयर करते है, हो सकता है इनके बारे में आपने कभी पढ़ा नहीं होगा. हाँ इन फैक्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे हो सकता है आपके नॉलेज के साथ उनका नॉलेज भी थोड़ा बढ़ जाए. ब्लैक होल के बारे में हम सब जानते होंगे. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अभी तक इसमें 50 से ज़्यादा गैलेक्सीज़ समाई हुई हैं. करीब 12 मधुमक्खियां अपनी पूरी जिंदगी लगा देती हैं एक चम्मच शहद बनाने में. हम आज तक समुद्र के सिर्फ़ 10 प्रतिशत हिस्से को जानते हैं. 90 प्रतिशत से तो हम आज तक अनजान है. हर साल करीब 100 से ज़्यादा लोग अपनी जान बॉल पेन के बॉल को अपने गले के अंदर अटकाने से गवांते हैं. पेट्रोल और पानी की तरह ही दुनिया से चॉकलेट भी खत्म हो रही है. जिनको तैरना नहीं आता, उन्हें समुद्र का खारा पानी 10 मिनट में डुबा कर मारने की ताकत रखता है. ये वीडियो बता रहा है आजकल के पतियों के हालात दुनियाभर में अजीब टॉयलेट्स जिन्हे देखते ही आप हो जाएंगे हैरान आपका दिमाग असल में इतना ही खूबसूरत है, देखिए और भी तस्वीरें