क्या आपको पता है बॉलीवुड से जुड़े ये 10 रोचक Facts ?

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के देश और दुनिया में लाखो-करोड़ो फेन्स है. जो हर समय उनके बारे में जानने को लेकर उत्सुक रहते है. इसी सिलसिले में आज हम आपको बॉलीवुड से जुडी कुछ ख़ास रोचक बातें बताने जा रहे है. जो ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगी.

- सत्यम-शिवम-सुंदरम फ़िल्म की शटिंग से लेकर रिलीज़ होने तक फिल्म के निर्देशक राज कपूर मीट और अल्कोहल छोड़ चुके थे.

- बॉलीवुड फिल्म लगान में सबसे ज्यादा विदेशी कलाकारों ने काम किया है.

- मेरा नाम जोकर एकलौती फिल्म है. जिसमे 2 इंट्रवल्स है.

- ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे‘ में शाहरुख़ खान द्वारा निभाये गए आइकोनिक किरदार 'राज' को हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को ध्यान में रख कर लिखा गया था.

- गजिनी पहली भारतीय फिल्म थी. जिसमे 100 करोड़ का अकड़ा पर किया था.

- आलम-आरा पहली बॉलीवुड फिल्म थी. जिसमे आवाज़ थी.

- सबसे ज्यादा 92 अवार्ड्स ‘कहो न प्यार है‘ ने जीते थे.

- फिल्म ‘रंग दे बसंती की शुरुवात में वही घडी दिखाई गयी थी. जो भगत सिँह की फाँसी के समय ठीक 7:30PM बजे रूक गई थी.

- 1990 तक अमिताभ बच्चन ऐसे एकलौते ऐसे स्टार थे जो करोडो में फीस लेते थे.

- फिल्मो में काम करने से पहले मिथुन चक्रवर्ती नक्सली हुआ करते थे.

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- 

कपिल देव है भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे Fit प्लेयर, जाने ऐसे ही रोचक Facts

बर्थडे स्पेशल : 13 साल की हुई फेसबुक, जानिए 10 रोचक बातें

26 जनवरी से जुडी रोचक बातें

सेक्स से जुड़े रोचक FACTS

Related News