सबसे ताकतवर जानवर हाथी को बड़ा ही शांत और समझदार जानवर माना जाता है. आज हम आपको इस समझदार जानवर से जुडी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे है. - हाथी केवल आवाज़ सुन कर मर्द और औरत में फर्क बता सकता है. - सबसे बड़े हाथी की लंबाई 13 फ़ीट है और वजन 10886 किलो. - हाथी खुद को सुन बर्न की समस्या से बचाने के लिए रेत का इस्तेमाल करते है. - केवल दांत के लिए रोजाना 100 हाथियों की हत्या की जाती है. - इतना बड़ा हाथी छोटी सी मधुमक्खियों से डरता है. - हाथी एक दिन में केवल 2 से 3 घंटे ही सोते है. - एक वयस्क हाथी को रोजाना 300 किलो खाने और 160 किलो तक पानी की ज़रूरत होती है. - हाथी 2 साल तक प्रेग्नेंट रहते है. - हाथियों को एक दुसरे की आवाज़ 8 किलोमीटर तक सुनाई देती है. - हाथी 150 मील दूर हो रही बारिश का पता लगा सकते है. - हाथी के दिमाग का वजन 5 किलो होता है. एक साल में लाखो बच्चे पैदा कर सकते है चूहे, जानिए जानवरो से जुडी ऐसी ही रोचक बातें