भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक धर्म है जिसकी लोग पूजा करते है. यहाँ लोग अपनी शादी की तारिख भूल सकते है क्रिकेट से जुडी बातें नहीं. अगर आप किसी भारतीय से क्रिकेट के बारे में बहस कर रहे है तो आप इस मामले में कभी नहीं जीत सकते है. भारत में रहने वाला हर क्रिकेट प्रेमी अपने आप में क्रिकेट एक्सपर्ट होता है. लेकिन क्रिकेट से जुड़े कुछ ऐसे FACTS है जो इन क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी नहीं पता है. - भारतीय क्रिकेट टीम की दिवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ 18 बार ऐसे समय पर बैटिंग करने आये थे. जब भारतीय टीम ने बिना खाता खोले अपना पहला विकेट गँवा दिया था. - सचिन के बचपन के दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली सचिन से टेस्ट एवरेज के मामले में आगे है. सचिल के 200 टेस्ट में 53.78 का एवरेज है वही कांबली का 17 टेस्ट में 54.20 की एवरेज है. - राहुल द्रविड़ साल 2002 में सबसे ज्यादा रन (1375 रन) बनाने वाले क्रिकेटर बने थे. दिलचस्प बात ये है की उन्होंने इस दौरान एक भी छक्का नहीं मारा था. - भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे FIT खिलाडी विराट-धोनी नहीं, बल्कि भारत को पहला विश्वकप जीताने वाले कपिल देव है. उन्होंने कभी चोट के कारण कोई मैच नहीं छोड़ा. - भारत एकलौती ऐसी टीम है जिसने 60 ओवर वर्ल्डकप, 50 ओवर वर्ल्डकप और T20 वर्ल्डकप जीते है. 1983 वर्ल्ड कप 60 ओवर का था. ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- बचपन के खेल कुछ इस तरह ही खेला करते थे, ये 11 तस्वीरें याद दिला देंगी आपका बचपन आज प्रपोज डे, खुल कर करें अपने प्यार का इजहार एक्शन फिल्मों में दिखाए गए सीन्स के पीछे ये होते हैं असली सीन, देखिये फोटोज