यूं ही नहीं 'क्रिकेट के भगवान' कहलाते हैं सचिन, इन बातों के कारण दुनिया करती है सलाम

क्रिकेट के भगवान और मास्टर ब्लास्टर सहित न जाने कितने नामों से देश-दुनिया में अपने नाम का डंका बजा चुके सचिन तेंदुलकर के सामने पूरी दुनिया नतमस्तक है. क्रिकेट के अनगिनत रिकॉर्ड और अपनी सादगी से सचिन ने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया है. आइए आज आपको सचिन तेंदुलकर से जुड़ीं कुछ ऐसी बातों से रूबरू कराते हैं, जो कि आपको काफी रोमांचित कर सकती है. 

सचिन तेंदुलकर से जुड़ीं कुछ ख़ास बातें...

- सचिन तेंदुलकर शुरुआत में एक तेज़ गेंदबाज बनना चाहते थे, हालांकि वे महज 16 साल की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में एक बल्लेबाज के रूप में उतरे और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

- आज के समय में सचिन सबसे रईस क्रिकेटर्स की सूची में शामिल है. वहीं क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने के 6 साल के भीतर ही वे कमाई में एक बड़ा काम कर चुके थे. साल 1995 में अक्टूबर माह में वर्ल्ड टेल के साथ 31.5 करोड़ रुपये की उनकी डील हुई थी.

- सचिन को लेकर एक किस्सा बड़ा मशहूर है कि बचपन में वे अपने क्रिकेट के सामान के साथ सोते थे.

- आज चाहे सचिन दुनिया के महंगे क्रिकेटर हो और वे एक आलीशान जिंदगी जीते हो हालांकि उनकी पहली कार की बात की जाए तो वह मारुति 800 थी.

- सचिन क्रिकेट के पहले ऐसे बल्लेबाज है, जिन्हें थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिया गया था. 1992 में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच की यह घटना है. 

- भारत रत्न भारत का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय सम्मान है. 4 फरवरी 2014 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों सचिन तेंदुलकर भारत रत्न से सम्मानित हुए थे. वे भारत रत्न पाने वाले एक मात्र क्रिकेटर है. इतना ही नहीं सचिन को राजीव गांधी खेलरत्न, अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया है. 

- पहले ही रणजी, दिलीप और ईरानी ट्रॉफी मैच में सचिन तेंदुलकर ने शतक जड़ने का कारनामा किया था.

- सचिन टेस्ट क्रिकट में सबसे अधिक 51 और वनडे में सबसे अधिक 49 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज है. 

- टेस्ट और वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी सचिन है. सचिन ने टेस्ट में कुल 15921 और एकदिवसीय मैच में कुल 18426 रन बनाए है.

- सचिन तेंदुलकर सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले बल्लेबाज भी है. सचिन ने 200 टेस्ट 463 एकदिवसीय मैच और एक टी-20 मैच समेत कुल 664 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलें हैं. 

- सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर प्रसिद्ध संगीतकार सचिन देव बर्मन के बहुत बड़े फैन थे और उन्हीं के नाम से प्रेरित होकर उन्होंने अपने बेटे का नाम सचिन रखा था. 

 

 

 

इसलिए सबसे अलग और ख़ास है महेंद्र सिंह धोनी, जानिए उनसे जुड़ीं 8 रोचक बातें

वनडे : सबसे अधिक नाबाद रहे हैं ये 5 भारतीय क्रिकेटर, एक गेंदबाज भी शामिल

वनडे के 3 सबसे अधिक स्टम्पिंग करने वाले विकेटकीपर, पहले नंबर पर सबका चहेता खिलाड़ी

Related News