यह है सनी देओल का असली नाम, जानिए धाकड़ अभिनेता से जुड़ीं खास बातें

बॉलीवुड के दमदार अभिनेताओं में सनी देओल का नाम भी शुमार है. सनी देओल ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी है. अधिकतर लोग उनकी फिल्मों के बारे में ही जानते हैं, लेकिन आज हम आपको उनकी कुछ ख़ास बातों से रूबरू कराने जा रहें हैं, आइए जानते है सनी देओल से जुड़ीं कुछ ख़ास बातों के बारे में...

 

 सनी देओल से जुड़ीं कुछ ख़ास बातें...

- आज चाहे दुनिया सनी देओल नाम से सनी को जानती हो, हालांकि उनका असली नाम अजय सिंह देओल है.

- उन्हें घर में सनी कहकर बुलाया जाता था, वहीं जब वे फिल्मों में आए तो उन्होंने इसी नाम से एंट्री ली.

- जिस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला विश्वकप अपने नाम किया था, उसी साल 1983 में सनी देओल की पहली फिल्म बेताब आई थी. फिल्म हिट रही थी.

- फिल्मों की और अभिनय की समझ उन्हें अपने पिता धर्मेंद्र से मिली थी. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने सनी को फिल्मों में आने से पहले अभिनय सीखने के लिए बर्मिंघम रवाना किया था.

- धर्मेंद्र के लिए अपने पिता के दिल में बहुत सम्मान है. वे अपने पिता के आगे ज्यादा नहीं बोलते हैं.

- सनी देओल अपने पिता को ही अपना पसंदीदा अभिनेता मानते हैं.

- शराब और सिगरेट से सनी देओल का कोई नाता नहीं है.

- हिंदी सिनेमा के सबसे अच्छे एक्शन अभिनेता के रूप में सनी को जाना जाता है.

- सनी देओल के करियर की सबसे दमदार फिल्म साल 1990 में आई 'घायल' रही. इस फिल्म में दमदार अभिनय के बलबूते उन्हें नेशनल ज्युरी अवॉर्ड (राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार) और फिल्म फेअर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 

- बॉलीवुड में एक समय अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और सनी देओल की तिकड़ी का बोलबाला हुआ करता था. 

- सनी के करियर में साल 2001 में आई फिल्म 'ग़दर' का भी बड़ा योगदान रहा. न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म को ख़ूब सराहा गया. 

- ग़दर फिल्म के बाद कई पाकिस्तानी अभिनेत्रियों ने यह तक कह दिया था कि भारत में एक मात्र 'मर्द' सिर्फ सनी देओल ही है. इससे उनके रूतबे का अंदाजा लगाया जा सकता है 

- सनी निजी जीवन में बेहद शर्मीले हैं और उन्हें कम बोलना पसंद है. 

- अमृता सिंह, श्रीदेवी, डिम्पल कपाड़िया के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी. 

- साल 1995-1996 उनके अभिनय करियर का सबसे अच्छा दौर रहा. इस दौरान सनी की लगातार 5 फ़िल्में जीत, अजय, घातक, बॉर्डर और जिद्दी एक के बाद एक हिट हुई. 

 

 

माँ के कहने पर बदला नाम, ये हैं बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन की 11 ख़ास बातें

यूं ही 'बॉलीवुड के खिलाड़ी' नहीं कहलाते अक्षय कुमार, जानिए उनसे जुड़ीं 13 ख़ास बातें

'महानायक की महागाथा', अमिताभ बच्चन से जुड़ीं 11 ख़ास बातें...

आज जैसे हैं पहले वैसे नहीं थे सोनू सूद, जानिए उनकी कुछ ख़ास बातें

जब ऋतिक रोशन को आए शादी के 30 हजार प्रपोजल, जानिए उनसे जुड़ीं कुछ खास बातें

Related News