दुनिया को रोशनी देने वाला सूरज की तपन में तो आप रहते ही हैं लेकिन इसके बारे में खसबाटें नहीं जानते होंगे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसके बारे में कुछ खास बातें. इसके बारे में कुछ ऐसी बातें हैं जो आपको हैरान कर सकती हैं. हम आपको सूरज से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनपर विश्वास कर पाना मुश्किल होता हैं. आइये जानते हैं उन फैक्ट्स के बारे में. - सुर्य मंण्डल का 99.24% वजन सुर्य का है. - हर सेकंड सुर्य का वज़न 50 लाख टन कम हो जाता है. - सूर्य एक गैस का गोला है यह 72% Hydrogen, 26% Helium और 2% Carbon & Oxygen और बाकी का हिस्सा कई भारी तत्वों जैसे ऑक्सीजन, कार्बन, लोहे और नीयोन से बना है. - सुर्य की बाहरी सतह का तापमान 5500 डिगरी सेलसीयस है जबकि अंदरूनी भाग का तापमान 1 करोड 31 लाख डिगरी सेलसीयस है. - जबसे सुर्य का जन्म हुआ है इसने सिर्फ 20 बार ही आकाशगंगा का चक्कर काटा है. इसे एक चक्कर पूरा करने में 25 करोड़ साल लग जाते है. - नार्वे एकलोता ऐसा क्षेत्र है जहां सुर्य लगातार साढ़े 3 महीने तक चमकता रहता है. - चाहे दिन हो जा रात आप जब भी यह तथ्य पढ़ रहे हो जा कभी भी कुछ कर रहे हो तो सुर्य द्वारा छोड़े गए 10 लाख अरब (1013) न्युट्रान आप के शरीर से गुजर रहे होते हैं. - अगर सु्र्य का आकार एक फुटबाल जितना और बृहस्पति का गोल्फ बाल जितना कर दिया जाए तो धरती का आकार एक मटर से भी कम होगा. - प्रकाश सुरज से धरती पर आने के लिए 8 मिनट 17 सैकेंड लेता है. - अगर मान ले कि आप सुर्य की सतह पर रहते हैं तो आप को धरती पर आने कि लिए जो रॉकेट त्यार करना होगा उसकी शुरूआती गति 618 किलोमीटर प्रति सैंकेड होनी चाहिए. पूरे जीवन में 2 किलो लिपस्टिक लगा चुकी होती हैं महिलायें, जानें अन्य फैक्ट्स जानें क्यों दी जाती हैं बकरीद पर जानवरों की कु़र्बानी पीछे की ओर भी उड़ सकता है ये पक्षी, जानें पक्षियों के बारे में रोचक जानकारी