जोधपुर अदालत ने आज काले हिरण शिकार के मामले में सलमान खान को दोषी करार दिया और उन्हें 5 साल की सजा सुनाई हैं इसके साथ ही उनपर 10 हजार रूपए जुर्माना भी लगाया हैं. इस मामले में सलमान के साथ सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे ये चारों भी सह-आरोपी थे लेकिन कोर्ट ने इन चारों को ही बरी कर दिया. इस समय ये खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर यूज़र्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दें रहे हैं. कुछ सलमान का मज़ाक उड़ा रहे हैं तो कुछ लोग तैमूर का. एक यूज़र्स ने तैमूर का मज़ाक बनाते हुए जोक लिखा कि- 'सैफ बरी हो गए क्योंकि तैमूर ने बीती रात जज को धमकी दी थी कि बोतली से तेला हिलन बना दूंगा अगल पापा बली नहीं हुए.' वही एक यूज़र ने तैमूर और सैफ की फोटो शेयर की जिसमें तैमूर पापा सैफ से कह रहे हैं कि- 'बोला था ना मेरी जज से सेटिंग हैं.' इसके जवाब में सफी तैमूर से कहते हैं कि- 'थैंक्स यार...' एक यूज़र ने लिखा कि- 'कम से कम ब्लैकबग के नाती-पोतों को तो न्याय मिला...' एक यूज़र ने लिखा ने- 'जज- क्यों मारा हिरन को? सलमान खान- मुझे लगात ये काम दिखाके कोई सीता जैसी लड़की मिल जाएगी.' सोशल मीडिया पर सलमान की सजा पर कई मेमस और जोक्स तेजी से वायरल हो रहे हैं. क्या हैं पूरा मामला- साल 1998 में सितम्बर में सलमान खान जोधपुर में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था. शिकार के समय सलमान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी मौजूद थे. शिकार के बाद विश्नोई समाज के लोगों ने इन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें सलमान और उनके साथी दोषी पाए गए थे. जेल में 12 लोगों के साथ टॉयलेट शेयर करते थे भाईजान, बर्तन भी धोते थे सलमान खान को जेल होने पर दुखी हुई अर्शी खान, कहा- हिफाज़त करना... सल्लू मियां की हिफाज़त के लिए करोड़ो में फीस लेते हैं शेरा