ऐतिहासिक जगहों पर घूमने का शौक है तो चलिये राजस्थान

हमारा भारत देश अपनी ऐतिहासिक इमारतों और किलो के लिए जाना जाता है, आज से कई वर्षो पहले बनाये गए किले और इमारते आज भी उतनी ही खूबसूरत है जितनी आज से सालो पहले हुआ करती थी, इन इमारतों और किलो को देखने के लिए हर साल यहाँ भारी मात्रा में टूरिस्ट आते है, वैसे तो पुरे भारत देश में किले और इमारते है पर आज हम आपको राजस्थान के किले,महलों के बारे में बताने जा रहे है जो अपनी संस्कृति के लिए दुनिया भर में मशहूर है. अगर आपको ऐतिहासिक जगहों पर घूमने  का शौक है तो एक बार राजस्थान जाकर अपनी संस्कृति के रंग भी जरूर देखें. 

1- जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है, ये बहुत ही खूबसूरत जगह है, और जयपुर राजस्थान के सबसे बड़े शहरो में से एक है, यहां पर बिरला मंदिर,जंतर-मंतर,हवा महल,जयगढ़ किला,आमेर का किला आदि जगहों पर जा सकते है, 

2- अगर आप राजपूताना अंदाज देखना चाहते हैं तो इसके लिए चित्तौड़गढ़ ज़रूर जाये, यहाँ पर आप चित्तौड़ का किला,राणा कुम्भा का महल, विजय स्तंभ के अलावा और भी बहुत सी चीजें देख सकते है. 

3- राजस्थान के बीकानेर में लालगढ़ महल, गजनेर पैलेस,,जूनागढ़ का किला, बीकानेर ऊंट सफारी देखने लायक जगहे है, यहाँ जाकर आप हमारे देश के इतिहास को और करीब से जान सकते है,

4- माउन्ट आबू को राजस्थान का फेमस हिल स्टेशन माना जाता है, यहाँ पर आप  दिलवाड़ा जैन मंदिर,अचलगढ़ किला देख सकते है, इसके अलावा  मेडिटेशन के लिए भी ये जगह बेस्ट है,

 

केरल जाकर एन्जॉय करे विंटर वेकेशन

नेचर के शौक़ीन है तो ज़रूर जाये पोनमुडी

वीकेंड पर घूमने के लिए ज़रूर जाये गैंगटोक

 

Related News