ओडिशा सरकार ने अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए एक और कदम उठाया है. इसके तहत प्रोत्साहन राशि के नियम में बदलाव किया गया है. अब अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़े को प्रोत्साहन स्वरूप ज्यादा राशि दी जायेगी. अब इस योजना के तहत 2.5 लाख रुपये कि राशि दी जायेगी. इससे पहले विवाह करने पर जोड़ों को 50 हजार रूपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाती थी. अनुसूचित जाति व जनजाति विकास मंत्री रमेश चंद्र माझी ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इससे गरीब जोड़ों को भी अपने पैर पर खड़े होने का पूरा मौका मिलेगा. पहले यह रकम 50 हजार थी जिसे एक लाख कर दिया गया था अब यह ढाई लाख कर दी गई है. इसमें शर्त यह है कि वैवाहिक जोड़े में एक का गैर अनुसूचित तथा दूसरे का अनुसूचित जाति का होना जरूरी है. मंत्री ने बताया कि समय और जरूरतों के हिसाब से रकम में वृद्धि की गई है. यानि सितंबर 2017 से लेकर अब तक जितने भी अंतरजातीय विवाह हुए हैं उन्हें विवाह सर्टिफिकेट के आधार पर रकम दी जाएगी. यह रकम उच्च जाति के हिंदू व अनुसूचित जाति के बीच होने वाले वैवाहिक जोड़ों को दी जाएगी. खारवेल स्वांई ने बेरोजगारी के लिए बीजद सरकार को जिम्मेदार ठहराया सुप्रीम कोर्ट ने सांसद रामचन्द्र हांसदा की जमानत को मंजूर किया डेबिट कार्ड की क्लोनिंग करके वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा