मुंबई: भारत में शार्ट क्रिकेट इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी का मानना है कि एक समय ऐसा आएगा कि खिलाड़ियों को प्रति मैच दस लाख डॉलर तक मिलेंगे, लेकिन देशों के बीच पारंपरिक क्रिकेट खत्म हो जाएगा. मोदी ने कहा, ‘खिलाड़ियों को प्रति मैच दस से बीस लाख डॉलर भी मिलने लगेंगे. ऐसा जरूर होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कोई मायने नहीं रह जाएंगे.’ ललित मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘आईपीएल लंबे समय तक चलेगा.’ मोदी ने कहा, ‘यह दुनिया की सबसे प्रभावी खेल लीग होगी. आईपीएल टीमों के पीछे धनकुबेर व्यवसायी हैं और भारत में क्रिकेट को लेकर जुनून इसे प्रायोजकों और प्रसारकों के लिए लुभावनी लीग बनाता है.’ गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को एक सत्र के लिए 19.5 लाख डॉलर दे रहा है. मोदी का मानना है कि यदि एक करोड़ 20 लाख डॉलर की कैप हटा दी जाए तो आईपीएल के शीर्ष खिलाड़ियों को इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉलरों या एनएफएल स्टॉर्स की तरह पैसा मिल सकता है. ज्ञात हों कि ललित मोदी फिलहाल लंदन में हैं और बीसीसीआई के द्वारा उनके ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है. गौरतलब है कि आईपीएल के पूर्व चीफ ललित मोदी मनी लॉन्ड्रिंग केस में अपराधी हैं. IPL 2018: गेल ने दिखाया ऐसा खेल सब हो गए फेल IPL 2018: गेल के हवाई फायर से पस्त हुआ 'हैदराबाद' IPL 2018: तीसरी जीत की तरफ बढ़ती किंग्स इलेवन पंजाब