15 मई को हर साल की तरह अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र जनरल एसेंबली ने साल 1993 में परिवार के महत्व को दर्शाने के मकसद से 15 मई को हर साल अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने की घोषणा की थी। दरअसल, बदलते समय के साथ परिवार के मायने और मतलब भी बदलते जा रहे हैं। संयुक्त परिवार, मूल परिवार के रूप में छोटा हो जाता जा रहा है। हर व्यक्ति को दें महत्व हम आपको बता दें परिवार में एकजुटता की पहली सीढ़ी है कि हम स्वार्थी होने की बजाए दूसरे के बारे में सोचें यानी खुद से पहले अपने परिवार के सदस्यों की सोच को भी महत्व दें । वही अगर परिवार में किसी को जरूरत हो तो उनकी मदद करना ये सारी चीजें भी शिष्टाचार का ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसी के साथ घर के हर काम का बोझ एक व्यक्ति पर ही न डालें। आप भी उसका हाथ बटाएं। अनोखा मंदिर- जहां माता की मूर्ति के पीछे खुदी है रहस्यमयी लिपि आज के समय में संयुक्त परिवार भी कम ही देखने को मिलते हैं। इसकी खास वजह है परिवार के सदस्यों के बीच असंतुष्टि होना। इसी के साथ परिवार में प्यार बना रहे, इसके लिए जरूरी है कि परिवार के सभी सदस्यों की भावनाओं का ख्याल रखा जाए। वही आप भी इस बात पर ध्यान दें, कहीं आपके कारण उनकी प्रिवेसी खत्म तो नहीं हो रही। VIDEO : हॉकी खेलने के दौरान धड़ाम से गिरे रशियन राष्ट्रपति, झट से खड़े होकर..' दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन की टेस्टिंग शुरू, चीन को पछाड़ने में जुटा यह देश 36000 किमी पैदल चलकर नेत्रहीन मां को करा रहा तीर्थ, ये है आज का श्रवण कुमार