बंगलुरु: पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया। सुबह अपने घर के बेडरूम में उन्होंने योग करना आरंभ किया तो उन्हें तस्वीरों में कैद करने के लिए प्रेस वालों की भीड़ जुट गई। जिस आयु में लोग ठीक से खड़े नहीं हो पाते, बैठ नहीं पाते उस आयु में देवगौड़ा ने ऐसे-ऐसे आसन किए कि हर कोई अचंभित रह गया। बताया जाता है कि डॉक्टरों की सलाह पर एचडी देवगौड़ा स्वयं को फिट रखते हैं। वह बीमारियों से लड़ने के लिए काफी योग करते हैं। पूर्व पीएम देवेगौडा हमेशा अपनी सेहत को लेकर बेहद गंभीर रहे हैं। 87 वर्ष के हो चुके देवगौड़ा ने योग दिवस पर योगाभ्यास करते हुए जता दिया कि फिटनेस के मामले में वह किसी से कम नहीं हैं। कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी के पिता एचडी देवगौड़ा का योगासन देखकर यह स्पष्ट लगता है कि वह अब भी जिंदगी का सम्पूर्ण आनंद ले रहे हैं। उन्होंने बेडरूम में योग करने के लिए मैट बिछाकर और बेड के ऊपर कई तरह के योगासन किए। इस दौरान कई कठिन आसन करते हुए देवेगौडा का शरीर कांप रहा था, किन्तु उनकी हिम्मत नहीं डगमगाई। उन्होंने विभिन्न आसनों में योगाभ्यास करके सबको हैरान कर दिया। पीएम मोदी के साथ योग करने पहुंचे 'मोटू पतलू' हज़ारों फ़ीट की ऊंचाई और माइनस डिग्री तापमान के बीच, ITBP के जवानों ने किया योगाभ्यास बिहार सरकार के कई मंत्री योगाभ्यास में फेल, केवल शवासन ही कर पाए