नई दिल्ली : विश्व भर में 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस बनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन सरकार युवाओं और उनके मुद्दे को लेकर चर्चा करती है. जिससे कि उन्हें आकर्षित किया जा सके. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन पहली बार सन 2000 में किया गया था. संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन 1985 ई. को अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष के रूप में घोषित किया गया. किसी भी राष्ट्र के लिए उसका युवा बहुत मत्वपूर्ण होता है. युवाओं से ही राष्ट्र का निर्माण होता है. वह अपने राष्ट्र की क्षमता प्रदर्शित करता है, लेकिन आज के अधिकतर युवा बिलासिता और सुख-सुविधा को देखते हुए अपनी देश की जमीन को छोड़कर दूसरी जगह(देश) की और चल पड़े है. युवाओं पर समर्पित कुछ कविताएं तुम जानते हो जब-जब भारत का युवा जगा है विवेकानंद का उदय हुआ है विवेकानंद के घट में विवेक के आनंद का उदय हुआ है फिर विवेकानंद ने सबको विवेक के आनंद से परिचित कराया है भारतीय संस्कृति और सभ्यता से अखिल जगत को परिचित कराया है. तुम जानते हो जब-जब भारत का युवा जगा है वीर हकीकत का उदय हुआ है भगतसिंह का उदय हुआ है लक्ष्मीबाई का उदय हुआ है फिर वीर हकीकत ने भगतसिंह ने लक्ष्मीबाई ने सबको देशभक्ति के साहस से परिचित कराया है इसी साहस से उन्होंने अखिल जगत को साहस का पाठ पढ़ाया है. ख़बरें और भी... ऐसा रहा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का कार्यकाल Video: लाखो बार देखा गया पवन सिंह का यह देशभक्ति गीत दुश्मनी के चलते उत्तरप्रदेश में सपा नेता की हत्या यूपी में कर्ज के कारण युवक ने लगाई फांसी पहले ही दिन राज्यसभा में विपक्ष का दिल जीत चुके नए उपसभापति हरिवंश