दुनियाभर में इंटरनेट की स्पीडटेस्ट कंपनी Ookla ने स्पीडटेस्ट की ग्लोबल इंडेक्स रिपोर्ट में बताया कि दुनिया भर में मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 21.4 पर्सेंट का इजाफा हुआ है. वहीं ब्रॉडबैंड की स्पीड में 37.4 पर्सेंट का इजाफा हुआ है. इसके बावजूद भारत में इंटरनेट की स्पीड दुनिया की औसत की स्पीड से भी कम है. बता दें भारत में मोबाइल के इस्तेमाल में 16.3 फीसदी इयर ऑन इयर (YOY) ग्रोथ दर्ज की गई. साथ ही भारत में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की स्पीड में 28.5 फीसदी की ग्रोथ प्राप्त हुई है. Realme 5 स्मार्टफ़ोन की 1.20 लाख यूनिट्स हुई सेल, ग्राहकों को एक बार फिर से खरीदने का मौका आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सिंगापुर इंटरनेट की स्पीड के मामले पहले नंबर पर रहा. सिंगापुर में फिक्सड ब्रॉडबैंड की स्पीड में 5.6 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. वहीं 5G नेटवर्क वाले साउथ कोरिया में मोबाइल डाउनलोड की स्पीड में 165.9 फीसदी इजाफा हुआ.एशियन देशों में इंटरनेट स्पीड की बात करें तो जापान इस मामले में अव्वल रहा. Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक जापान में औसत से बेहतर मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड दर्ज की गई. Apple iphone Launch Event 2019 में iPhone 11 के अलावा इस डिवाइस के लॉन्च होने की संभावना इंटरनेट की स्पीड औसत से भी कम साउथ एशियन देश भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में दर्ज की गई है. बाकी देशों की बात करें तो कंबोडिया, फिलीपींस, वियतनाम और जॉर्डन जैसे देश भी इंटरनेट स्पीड के मामले में फिसड्डी साबित हुए हैं. बता दें भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो की एंट्री के बाद डेटा की कीमतों में भारी कमी आई है. जियो के सस्ते प्लान्स लॉन्च होने के बाद भारत दुनिया के सबसे इंटरनेट वाले देशों की फेहरिस्त में शामिल है. Mi Band 4 का आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस, इस दिन होगा लॉन्चGoogle ने डाटा चोरी की जांच की शुरू, जानिए क्या है मामला आज नए iPhones होंगे लॉन्च, इस स्थान पर देखें लाइव