फ्रोजेन 2 : भारतीय मूल के इस तकनीकी निर्देशक ने फिल्म को बनाया और भी स्पेशल

दुनिया का लोकप्रिय प्रोडक्शन हाउस डिजनी की अपनी ही फिल्म द लॉयन किंग की दुनिया भर की कमाई का पहले ही वीकएंड में रिकॉर्ड तोड़ देने वाली फिल्म फ्रोजेन 2 ने भारत में भी एनीमेशन फिल्मों की पहले वीकएंड में कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. फ्रोजेन 2 में दिखने वाले जंगलों, पेड़ पौधों और समंदर को रचने में डिजनी एनीमेशन स्टूडियो के भारतीय मूल के तकनीकी निर्देशक जोसेफ नॉरमन की अहम भूमिका अदा किया है.

स्कारलेट जोहानसन के ब्लैक विडो अवतार ने एक बार फिर फैंस के जिगर को किया घायल, यहाँ देखे

दुनिया के दुसरे देशों के मुकाबले भारत सिनेमा का बाजार बेशक काफी बड़ा है. लेकिन, सिर्फ इसी एक वजह से भारतीय सिनेमा बाजार में किसी का कारोबार के लिए कूद जाना मेरे हिसाब से ठीक नहीं है. डिजनी की जहां तक बात है तो ये कंपनी लोगों में एहसास पैदा करना जानती है. ये लोगों को एक बेहतर दुनिया बनाने का विचार देने की ताकत रखती है. सिनेमा तभी बनाना चाहिए जब ये लोगों के दिलों को छू सके, उनके जीवन को बेहतर बना सके. मेरा मानना है कि सिनेमा देखते समय लोगों के चेहरे पर मुस्कान तैरनी चाहिए और इसे लोगों को एक बेहतर जीवन जीने में मददगार होना चाहिए.

हॉलीवुड की 'सुपरगर्ल' हो चुकी है घरेलू हिंसा का शिकार, इंटरव्यू में किया खुलासा

अपने बयान में उन्होने आगे कहा कि सिनेमा बनाने का पहला इरादा ये होता है कि इसे दर्शकों के दिलों को छूना चाहिए. फिल्मों की कहानियां हमें अपने जीवन के अनुभवों से मिलती हैं. मैंने भारत में जीवन के 25 साल गुजारे हैं तो जाहिर है जब मैं कहानी लिखने बैठूंगा तो इन अनुभवों को नजरअंदाज नहीं कर सकूंगा. तब मेरे दिमाग में क्या विचार कौंधेंगा, ये तो मैं नहीं कह सकता लेकिन भारत में बिताया हर दिन मेरे जीवन की अनमोल धरोहर है. मैं पूरे स्कूल में इकलौता यहूदी बच्चा था. कॉलेज में भी मैं इकलौता यहूदी था. मेरे तमाम दोस्त हैं अब भी वहां पर. तो कहानियां तो बहुत हैं, लेकिन सब कुछ समय पर निर्भर करता है.

हॉलीवुड फिल्म 'ब्लैक विडो' सबसे पहले भारत में होगी रिलीज, अनछुई कहानी देखाने की तैयारी

हॉलीवुड में एक से बढ़कर एक मूवी दे चुकें है क्रिस्टोफर नोलन

जेनिफर लोपेज: मेरे करियर की शुरुआत में भयानक चीजें हुईं

Related News