भारतीय स्मार्ट फ़ोन कंपनी ने इंटेक्स ने अपना एक्वा A4 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत सिर्फ 4,199 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन अभी तक का सबसे सस्ता एंड्रॉयड नॉगट 7 स्मार्टफोन है. अक्वा 4 में 4- इंच का डब्ल्यूवीजीए (480X800 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई. इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के दी गई है. इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 2 मोगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 4G VoLTE वाले इस स्मार्टफोन में 1750mAh की बैटरी दी है. वही इटेक्स कंपनी के निदेशक और व्यवसाय प्रमुख, निधि मारकंडेय ने मीडिया से कहा, सबसे नए एंड्रॉयड के साथ सबसे कम कीमत वाले एक्वा A4 को पेश करने के साथ, इंटेक्स ने एक बार फिर सभी के लिए बाजार में सबसे सस्ती कीमत पर उन्नत टेक उत्पाद पेश किया है. वनप्लस 5 के फीचर लीक ! Oneplus 5 का टीजर हुआ जारी ! क्या हो सकते है ZTE नूबिया Z17 के फीचर?