नई दिल्ली: इंटेक्स भी अब जल्द 4,199 रुपए का स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने वाली है जिसे कस्टमर्स शेड्स ब्लैक और रेड खरीद सकेंगे. हालांकि इस बात की पुष्टि नही हो पाई है की यह बाज़ारो में कब तक आएगा. इस स्मार्टफ़ोन का नाम इंटेक्स ने एक्वा 4G मिनी अल्ट्रा रखा है. इस स्मार्टफ़ोन के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्वा 4G मिनी में 4.0 इंच FWVGA डिस्प्ले दी गई है. अप्लीकेशंस की स्मूथ फंक्शनिंग के लिए इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है, और आगरा रैम के बारे में बताए तो वो 512 एमबी की है. यह फोन एंड्रॉएड मार्शमेलो 6.0 पर रन करेगा, इसमें 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. वही इसके कैमरे के बारे बताये तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल सेंकेड्री कैमरा दिया गया है. इसमें डुअल सिम, वाई फाई, 4G, वाई-फाई (802.11 बी/जी/एन),ब्लूटूथ 2.1/4.0, जीपीएस/एजीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5mm जैक, G सेंसर्स और स्मार्ट जेस्चर जैसे फीचर्स शामिल हैं. 1450mAh लियॉन बैटरी से लैस यह फोन 6 घंटे का टॉकटाइम देता है. आपका स्मार्टफोन हो सकता है हैक itel ने लांच किया कम कीमत वाला स्मार्टफ़ोन हॉनर दो नए कलर वेरिएंट्स में लांच कर सकता है स्मार्टफोन