इंटेक्स ने लॉन्च किया 2.0 टॉवर स्पीकर

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी इंटेक्स ने IT-7500 SUFB मॉडल नम्बर स्पीकर को लॉन्च कर दिया है. इस स्पीकर की कीमत 6,350 रुपए रखी गई है. इस वुडन बॉडी से बनाए गए स्पीकर्स के फ्रंट पैनल को प्लास्टिक से बनाया है. इसमें 40W + 40W आउटपुट पैदा करने वाले स्पीकर्स लगे हुए हैं. इतना ही नहीं इसमें LED डिस्प्ले भी दिया गया है.

इन स्पीकर के साथ रिमोट कंट्रोल भी दिया गया है. जोकि 7 से 8 मीटर की रेंज तक काम करेगा. इसके कनेक्टिविटी की बात करे तो इसके फ्रंट में USB पोर्ट और SD कार्ड स्लॉट मौजूद है साथ ही इसे ब्लुटुथ की सहायता से भी कनेक्ट किया जा सकेगा.

वही इसकी लॉचिंग के मौक पर इंटेक्स टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर और बिजनेस हेड निधी मार्कंडाय ने मीडिया से कहा है कि इस नए 2.0 टावर स्पीकरस् को यंग जनरेशन के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनाया है. कंपनी अपने उपयोगकर्ताओं को हाई परफोर्मेंस जिवाइसिस देना चाहती है जिस पर ध्यान देते हुए इन अलग डिजाइन वाले स्पीकर्स को पेश किया गया है.

जेरॉक्स इंडिया नया प्रिंटर

Zoook ने लॉन्च किया नया ब्लूटूथ स्पीकर

1000 रुपए से भी कम कीमत वाले ईयरफोन्स

 

Related News