1 मार्च को टेक्नोलॉजी की दुनिया में हुई इन चीजों की खोज

आज ही के दिन हुई थी रेडियो एक्टिविटी की खोज

1 मार्च 1896 को फ्रांसीसी वैज्ञानिक ऐन्टोनी ऑनरी बेकेरल ने रेडियो एक्टिविटी की खोज की थी. इसके लिए उन्होंने फोटोग्राफी प्लेट को काले कागज़ में लपेटकर उस पर फोस्फोरेसेन्ट सॉल्ट डाला था. इसके बाद यूरेनियम सॉल्ट का इस्तेमाल करते ही ये प्लेट काली होने लगी थी. जिससे ये साफ़ हो गया था कि ये परिवर्तन रेडियोएक्टिविटी के कारण संभव हुआ है.

आज ही के दिन अमेरिका ने किया था हाइड्रोजन बम का परीक्षण​

1 मार्च 1954 को अमेरिका ने बिकिनी (मार्शल आईलैंड) में उस वक्त के सबसे बड़े हाइड्रोजन बम का परिक्षण किया था. ऐसा माना जाता है कि 15 मेगाटन वजनी ये बम हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से करीब 1000 गुना ज्यादा शक्तिशाली था. हालंकि 1961 में सोवितय संघ जिसे अब रूस के नाम से जानते है उसने 50 मेगाटन वजनी हाइड्रोजन बम का परिक्षण किया था.

MIT की टीम ने बनाया फर्नीचर तैयार करने वाला रोबोटिक सिस्टम

एमआईटी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा रोबोट सिस्टम तैयार किया है जिसकी मदद से यूजर्स मेज व टेबल जैसे सामान्य फर्नीचर घर पर ही बना सकते है. उपभोक्ता CAD सिस्टम के जरिये फर्नीचर के आकार और डिजाइन जैसी चीजे निर्धारित कर सकता है जिसके बाद ये मोडिफाइड रोबोट उसके पुर्जे बनाना शुरू कर देता है. यूजर्स सिस्टम से दिशा निर्देश लेकर इन पुर्जों को असेम्बल कर सकते है.

 

अब मुफ्त में नहीं मिलेगा PS3 और PS Vita गेम्स का इस्तेमाल

PlayStation 4 और Playstation 4 प्रो की कीमत में इजाफा

इस वजह से बदले ओप्पो ने नए स्मार्टफोन के नाम

 

Related News