इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा मनोचिकित्सक, बाल रोग विशेषज्ञ और मनोवैज्ञानिक काउंसलर के खले पड़े पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें साक्षात्कार में हिस्सा लेना होगा. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं... पदों के नाम- मनोचिकित्सक, बाल रोग विशेषज्ञ और मनोवैज्ञानिक काउंसलर पदों की संख्या- कुल पदों की संख्या 3 है. नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता... उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट, डिप्लोमा और MD (Doctor of Medicine) की डिग्री होनी चाहिए. नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा... उम्मीदवारों की आयु सीमा IOCL नियम के अनुसार तय की जाएगी. पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन... इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा. सैलरी- 12500 से 40000 रुपये. जॉब लोकेशन- हल्दिया (वेस्ट बंगाल) इंटरव्यू की तारीख- 9 अक्टूबर 2018 आवेदन फीस- कोई आवेदन फीस नहीं है. नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन... इच्छुक उम्मीदवार अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स लेकर नीचे दिए पते पर जाएं. पता... आईओसीएल, हल्दिया रिफाइनरी गेस्ट हाउस, पीओ: हल्दिया टाउनशिप, जिला: पूरबा मिदनापुर, पश्चिम बंगाल -721 607 यह भी पढ़ें... चंडीगढ़ में सरकारी नौकरी, ये उम्मीदवार ही कर सकते हैं आवेदन शरीर ही नहीं योग से करियर भी बना सकते है आप, हर माह मिलेगा इतना वेतन इंटरव्यू क्रैक कर इस विवि में आसानी से पाए नौकरी, जानिए क्या है ख़ास बेरोजगारों को यह युनिवर्सिटी दे रही है रोहगर, जानिए पूरी प्रक्रिया