एप्पल ने जारी किया iOS 10.2 अपडेट

हाल में मशहूर कंपनी एप्पल ने अपने आई.ओ.एस. (आईफोन ऑप्रेटिंग सिस्टम) 10 में नया अपडेट जारी कर दिया है. जिसमे  iOS 10.2 को आधिकारिक रूप से उपलब्ध करवा दिया गया है. आई.ओ.एस. 10.2 के नए अपडेट में बहुत सारे फीचर्स जोड़े गए है. जिसके चलते अब यूज़र्स इनका मजा ले सकेंगे.

आपको बता दे कि आई.ओ.एस. 10.2 को पिछले महीने बीटा वर्जन के तौर पर उपलब्ध करवाया था जिसके बाद अब इसे आधिकारिक रूप से लाया जा चूका है. वही इसमें भारतीय यूजर्स के लिए इसमें खास एस.ओ.एस. फीचर दिया गया है. 

इसके फीचर्स कि बात करे तो इसमें दिए गए एस.ओ.एस. फीचर के द्वारा होम बटन को 5 बार दबाने के बाद यह फीचर काम करेगा और एमरजैंसी नम्बर 112  पर कॉल लग जाएगी. वही इसमें लाइव फोटोज क्लिक करते समय स्टेब्लिाइजेशन में सुधार और तेज फ्रेम रेट दिया गया है.

इसके अलावा इसमें टी.वी. एप को भी शामिल किया गया है. जिसमे यूजर्स आईफोन या आईपैड पर टी.वी. एप के जरिए पसंदीदा शो या मूवी को देख सकेंगे. इसके साथ ही इसमें नए इमोजी के अलावा न्यूज एप भी उपलब्ध करवाया गया है.

एप्पल का अगला फ़ोन हो सकता है ड्यूल स्मार्टफोन , कंपनी ने लिया नया पेटेंट

Related News