इफोन में क्या नहीं है जो सैमसंग गैलेक्सी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में है, जाने !

Samsung Galaxy S8 एव Samsung S8 plus स्मार्टफोन के लेटेस्ट प्रोडक्ट है, फीचर की लॉन्चिंग कर दी गयी है, फीचर पर थोड़ा ध्यान दे तो वाकई में Galaxy S8 और Galaxy S8 plus स्मार्टफोन में कुछ ऐसे फीचर है जो आईफोन को भी मात देते है, उसके बाद आप खुद ही सोचिये कि कौन है बेस्ट और क्यों ?

Galaxy S8 और Galaxy S8 plus क्यों बेहतर है आईफोन से, 

* आईफोन में केवल आपको फिंगर प्रिंट स्केनर ही मिलता है जब की Galaxy S8 और उसके वैरिएंट में आपको आइरिश स्केनर मिलता है जो सुरक्षा की दृष्टि से ज्यादा बेहतर है, 

* आइरिश फीचर के साथ फेस फेसिअल रिकग्निशन फीचर दिया जाता है आईफोन पर इस नहीं है, 

*Galaxy S8 और प्लस में बड़ी स्क्रीन आईफोन की तुलना में बड़ी है.बिना बेजेल और कवर्ड AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है.

*Galaxy S8  अव गैलेक्सी स्८ प्लस में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी पर आईफोन में नहीं है, 

* Galaxy S8 सीरीज में होम बटन हटा दिया है जबकि इफोन में तो यह है, 

* Galaxy S8  और Galaxy S8 plus वर्चुअल रियालिटी से लैस है, जबकि iphone में ऐसा कुछ नही है, 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे अव स्टोरी शेयर करे.

Galaxy S8 ने iPhone को छोड़ा पीछे

Samsung Galaxy S8 का खास स्क्रीन लॉक

Samsung Dex ने बनाया मोबाइल को कंप्यूटर में बदलने का टूल

सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+

SAMSUNG ने लॉन्च किया SAMSUNG GALAXY S8 और GALAXY S8+, जानिए इनके फीचर्स

 

Related News