प्लेऑफ से एक पहले टीम का प्रदर्शन ख़राब रहा : पार्थिव पटेल

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद ने मुंबई को 7 विकेट हरा दिया है. वही इस हार के बाद मुंबई टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि आईपीएल प्लेऑफ से एक दिन पहले टीम का प्रदर्शन ख़राब रहा. 

बताते चले पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी मुंबई ने हैदरबाद को सात विकेट खोकर 138 रनो का लक्ष्य दिया. जिसे हैदरबाद ने 15 ओवर में ही पूरा कर लिया. वही इस हार पर पटेल ने कहा, यह विकेट 180 या 190 के स्कोर जैसा नहीं था. इस पर 160 रन काफी थे लेकिन हम 140 ही बना सके. ऐसा होता है. हम पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा क्रिकेट खेले लेकिन प्लेऑफ से पहले इस तरह का एक दिन मिलना अच्छा रहा.

वही उन्होंने यह भी कहा कि, पहले छह ओवर में काफी दबाव रहता है. आपको जोखिम लेने पड़ते हैं और यह भी देखना होता है कि विकेट नहीं गिरे. बल्लेबाजी के लिये यह सबसे कठिन समय होता है लेकिन मैं 10 साल से पारी का आगाज कर रहा हूं और मुझे पहले छह ओवर में खेलने में बहुत मजा आता है .

धोनी विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं : एम.एस.के प्रसाद

सहवाग ने किया कुछ ऐसा की बन गए रियल हीरो

झूलन ने तोडा वनडे क्रिकेट में ज़्यादा विकेट लेने वाली विदेशी महिला का रिकॉर्ड

 

Related News