आईपीएल 10 में आज KKR और DD की टीमें कोलकत्ता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें इस सीजन ले में दिखी है. ककर की टीम अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में 6 जीत के साथ 12 अंक है. वह इस टूर्नामेंट में केवल 2 मुकाबले ही हारी है. DD की टीम फिलहाल अंक तालिका में 4 अंको के साथ सबसे नीचे है. लेकिन DD ने टूर्नामेंट में सबसे काम 6 मुकाबले खेले है. इसलिए उनकी स्थिति संतोष है. बस दिल्ली की टीम को अपने आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान ज़हीर खान और गौतम गंभीर के बीच की टक्कर रोमांचक होगी. दोनों ही अपने समय के बेहतरीन खिलाडी रहे है. दोनों टीम अब तक आईपीएल इतिहास में 18 बार भीड़ चुकी है. जिसमे से KKR ने 11 मुकाबले में जीत दर्ज़ की है. वही DD की टीम केवल केवल 7 मुकाबले ही जीत पायी है. सबसे दिलचस्प बात ये है की KKR के कप्तान गौतम गंभीर कभी ना DD के लिए खेलते थे, बल्कि वह DD के कप्तान भी रह चुके है. ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें एक बार फिर बैंगलोर को मिली 7 विकेट से करारी मात कौन सी आईपीएल टीम देती है चीयर लीडर्स को सबसे ज्यादा पैसे? खिलाड़ियों की नाईट पार्टी पर रोक, चीयरलीडर्स नहीं जा पाएंगे खिलाड़ियों के करीब